Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 13:13
वर्धमान : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आज एक बस पलटने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। यह हादसा हुगली के गुरप इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हुआ। बस तारापीठ से कोलकाता जा रही थी। घटनास्थल वर्धमान जिले से करीब है।
वर्धमान के पुलिस अधीक्षक एसएमएच मिर्जा ने बताया कि बस में सवार 30 से अधिक लोग बिहार के वैशाली जिले से यहां के कुछ धार्मिक स्थानों के दर्शन करने के लिए आए थे। ये लोग कल देवघर से तारापीठ काली मंदिर पहुंचे थे। मिर्जा ने कहा कि घायलों का वर्धमान मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 13:13