Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 11:23
झारग्राम (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले के गोआलतोर एवं लोधासोली के जंगल में सुरक्षा बलों ने एक माओवादी शिविर को ध्वस्त कर दिया और वहां से भारी संख्या में जिलेटिन की छड़ें बरामद कीं।
सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ शीर्ष माओवादी नेता इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद कल देर रात उन्होंने सघन अभियान शुरू किया और माओवादी शिविर को ध्वस्त कर जिलेटिन की 37 छड़ें बरामद कीं। बहरहाल माओवादी फरार होने में कामयाब रहे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 16:53