Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 23:00
वर्धमान/पुरूलिया (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में लू लगने से और चार लोगों की मौत हो गई है जिससे राज्य में भीषण गर्मी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 52 हो गई। हालांकि आज सुबह हल्की बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्धमान जिले में दो लोगों की लू लगने से मौत हुई है।
वहीं, पुरूलिया शहर और उत्तर 24 परगना जिले में लू लगने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। गौरतलब है कि पुरूलिया जिले में पिछले सात दिनों में सात लोगों की लू लगने से मौत हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:00