Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 18:52
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मार्क्सीवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का चार दिवसीय राज्यस्तरीय अधिवेशन बुधवार को शुरू हो गया। पार्टी इस अधिवेशन में आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी। तीस साल में यह पहला अधिवेशन है जब पार्टी विपक्ष में बैठी है और उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है। 23वें राज्य स्तरीय अधिवेशन का समापन नई राज्य समिति के चुनाव के साथ होगा।
इस अधिवेशन में पार्टी की कमियों एवं अक्षमता पर विचार किया जाएगा जिसकी वजह से पिछले वर्ष सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में राज्य की 34 साल पुरानी वाममोर्चा सरकार को बुरी तरह से पराजित होना पड़ा। एक तरह से देश की सबसे बड़ी वामपंथी पार्टी चिंतन-मनन करेगी।
राज्य सचिव विमान बोस ने मंगलवार को कहा कि राज्य स्तरीय अधिवेशन का उद्देश्य पार्टी को पुनर्सगंठित करना और वैचारिक पहलू पर जोर देना होगा।
इस अधिवेशन में माकपा के महासचिव प्रकाश करात सहित पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी, एस.आर. पिल्लै, बृंदा करात, बुद्धदेव भट्टाचार्य और निरुपम सेन भाग लेंगे। इस दौरान लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं पर भी विचार किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 00:23