प. बंगाल: सड़क हादसे में आठ की मौत

प. बंगाल: सड़क हादसे में आठ की मौत

नदिया (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर सोमवार को एक कार के लॉरी से टकरा जाने से कार सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक रमण मिश्र ने कहा कि घटना धुगुलिया क्षेत्र में उस समय हुई जब एसयूवी सवार लोग कृष्णनगर लौट रहे थे। रास्ते में एसयूवी एक लॉरी से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी के चालक सहित आठ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 09:52

comments powered by Disqus