Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 10:28
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर चुनाव के लिए राज्यपाल शिवराज पाटिल द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही गुरुवार से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई । राज्य में 30 जनवरी को मतदान होना है । नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी होगी और छंटनी का काम 13 जनवरी को होगा । 16 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे ।
मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या करीब एक करोड़ 74 लाख है । मतदान के लिए 19 हजार 724 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे । मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा ।
मतगणना शेष चार राज्यों उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चार मार्च को होगी ।
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2012 तक है। वर्ष 2007 के आम चुनावों में एक करोड़ 67 लाख मतदाताओं में से 76 प्रतिशत ने एक हजार 43 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया था । 2002 में 1.58 करोड़ मतदाताओं में से 65 फीसदी ने 923 उम्मीदवारों की किस्मत तय की थी ।
वर्ष 2007 में 798 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी-भाजपा) गठबंधन की फिर से सत्ता में वापसी हुई थी । एसएडी को 49 भाजपा को 19 कांग्रेस को 44 और पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली थी ।
इससे पूर्व 2002 के चुनाव में 62 सीटें जीतकर कांग्रेस सत्ता में लौटी थी। एसएडी को 41 और इसकी सहयोगी भाजपा को तीन सीटें मिली थीं । भाकपा ने दो और निर्दलियों ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की थी । इन चुनावों में 655 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी । एसएडी को 2007 में 37.09 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि 2002 में इसके खाते में 31.08 प्रतिशत वोट आए थे । इसके सहयोगी दल भाजपा को 2007 में 8.28 और 2002 में 5.67 प्रतिशत वोट मिले थे ।
कांग्रेस ने 2007 में 40.90 और 2002 में 35.81 प्रतिशत मत हासिल किए थे । 2007 में निर्दलियों का वोट प्रतिशत घट गया और इस श्रेणी के 431 उम्मीदवारों को 6.82 प्रतिशत मत मिले थे । 2002 के विधानसभा चुनाव में कुल 274 निर्दलीय उम्मीदवार थे और उनका वोट प्रतिशत 11.27 रहा था ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 15:59