Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 16:35
नई दिल्ली : पंजाब और उत्तराखंड में 30 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई। पंजाब और उत्तराखंड के राज्यपालों ने अपने राज्य विधानसभाओं के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी की और इसी के साथ इन दोनों राज्यों में नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
पंजाब और उत्तराखंड में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है जिसके अगले दिन इनकी जांच की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 जनवरी होगी। इन राज्यों में चुनाव 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा और मतगणना चार मार्च को होगी।
चुनाव आयोग ने कहा है कि इन दोनों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया नौ मार्च 2012 को पूरा हो जाएगा। पंजाब (117 सीटें) और उत्तराखंड (70 सीटें) की वर्तमान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 14 और 12 मार्च को समाप्त हो रहा है। मतदान सूची के अनुसार, पंजाब में एक करोड़, 74 लाख, 33 हजार 408 जबकि उत्तराखंड में 57 लाख 40 हजार 148 मतदाता हैं।
पंजाब में कुल 117 में से 34 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। उत्तराखंड में कुल 70 में से 13 सीटें अनुसूचित जाति जबकि दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 22:05