Last Updated: Friday, January 20, 2012, 10:09
चंडीगढ़ : संपूर्ण पंजाब और हरियाणा कोहरे की एक मोटी चादर से ढंके है, जिसके कारण राज्यों में रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। इस दौरान राज्य का तापमान भी न्यूनतम स्तर पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के कार्यालय के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 200 मीटर रही।
अधिकारियों ने बताया कि भारी कोहरे के कारण ज्यादातर रेलगाड़ियों को अमृतसर, पठानकोट और बठिंडा की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा राज्य का वायु यातयात भी बुरी जरह प्रभावित रहा। घने कोहरे के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली और जलापूर्ति भी प्रभावित हुई।
इस दौरान नारनौल का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि अमृतसर का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और करनाल का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 15:39