Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 14:41
चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा में लू का दौर लगातार बना हुआ है। यहां का तापमान आज 42 से 45 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हिसार, गुड़गांव, नारनौल, करनाल और अंबाला समेत हरियाणा के अन्य स्थानों में लू का प्रकोप जारी है।
कल चंडीगढ़ का तापमान इस मौसम का उच्चतम यानि 42.9 डिग्री सेल्सियस था। आज भी वहां बेहद गर्मी है। पंजाब के लुधियाना, अमृतसर और पटियाला समेत अन्य स्थान भीषण गर्मी से तप रहे हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गर्मी और अधिक बढ़ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 14:41