पंजाब के फिरोजपुर से 85 करोड़ रुपये की हेरोईन बरामद

पंजाब के फिरोजपुर से 85 करोड़ रुपये की हेरोईन बरामद

जालंधर : सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने आज फिरोजपुर सेक्टर के झुग्गी नूर मोहम्मद बोर्डर आउटपोस्ट के निकट अंतराष्ट्रीय सीमा से 17 किलो हरोईन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आरपीएस जसवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिरोजपुर सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर झुग्गी नूर मोहम्मद बोर्डर आउटपोस्ट के पास आज तडके पाक तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी। इसके तत्काल बाद गश्त कर रहे जवानों ने उन्हें ललकारा और सुरक्षा में गोली भी चलाई। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि मौके की तलाशी लेने पर वहां से एक प्लास्टिक पाइप मिला, जिसमें से एक-एक किलो के 17 पैकेट हेरोईन बरामद हुए। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85 करोड रुपये आंकी गयी है। उन्होंने यह भी कहा है कि आज की बरामदगी के साथ ही पंजाब सीमा से बल के जवानों ने इस साल अब तक 211 किलोग्राम से अधिक हेरोईन बरामद की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 19:32

comments powered by Disqus