Last Updated: Monday, December 17, 2012, 21:16
चंडीगढ़ : पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के एक प्रयास के तहत राज्य सरकार ने 20 दिसंबर से सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ‘रेडियो कक्षाएं’ शुरू करने का फैसला किया है।
एकक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकार अपनी ‘प्रवेश परियोजना’ के तहत एफएम जालंधर और एफएम रेनबो के क्षेत्रीय केंद्र, भटिंडा और पटियाला के स्थानीय रेडियो केन्द्रों से छात्रों के लिए दोपहर 2:30 बजे से 2:50 के बीच 20 मिनट का एक विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित करेगी।
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य रेडियो के सशक्त माध्यम का इस्तेमाल कर चुनिंदा विषयों की शिक्षा सरल लेकिन रोचक तरीके से प्रदान करना है।
प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने छात्रों में शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए अलग अलग माध्यमों का प्रयोग करने और रोचक तरीके अपनाने का फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 21:16