Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 17:08
होशियारपुर : राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के प्रमुख मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि ऐसा पहली बार होगा जब संपूर्ण चुनाव वित्त और अर्थव्यवस्था जैसे लोगों की दैनिक जिंदगी से जुड़े हुये मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘वह जमाना गया जब मतदाताओं को भावपूर्ण नारों और खोखले वादों से बहलाया जा सकता था, जहां समुदाय, धर्म और विश्वास का पार्टी चुनाव लड़ने के लिए इस्तेमाल करते थे।’ बादल ने कहा कि आगामी चुनाव देश और पंजाब में अपने प्रकार का पहला चुनाव होगा जहां लोग अपनी दैनिक जीवन से संबंधित मुद्दों पर फैसला करेंगे जो अर्थव्यवस्था और वित्त के इर्द-गिर्द घूमती है।
उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था सीधे तौर पर लोगों की जिंदगी से ताल्लुकात रखती है और लोगों में बढ़ रही जागरुकता से पता चलता है कि वो अपने दैनिक जीवन से प्रभावित होने वाले मुद्दों पर वोट देना चाहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 22:38