Last Updated: Monday, January 23, 2012, 11:31
अमृतसर : चुनावी मैदान में एक रिक्शा चालक, सुनकर यकीन नहीं होता लेकिन यह सच है। दो जून की रोटी बमुश्किल जुटाने वाला एक 60 वर्षीय रिक्शा चालक चुनावी मैदान में उतरा है । महिन्दर सिह बतौर निर्दलीय अमृतसर (पूर्व) से चुनाव लड़ रहा है जहां 30 जनवरी को मतदान होना है ।
सुबह तडके उठने के बाद वह सवारियां ढोना शुरू कर देता है । उसने अपने रिक्शा को सजा रखा है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की गयी है । उसके निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य प्रतिद्वंदी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी भाजपा की डॉक्टर नवजोत कौर हैं ।
क्यों उसने चुनाव लड़ने की सोची इस सवाल पर कहा ‘मैं इस तंत्र से त्रस्त हूं । आजादी हासिल हुए इतने साल हो गये लेकिन मेरे जैसे गरीब लोगों का जीवन नहीं बदला । अगर में किसी दिन न कमाउ तो मेरा परिवार भूखा रहेगा। मैं इस तंत्र को बदलना चाहता हूं । ’
सिंह अपने परिवार के साथ यहां मकबूलपुर इलाके में रहता है । उसके परिवार में उसकी पत्नी दो बेटी और दो बेटे हैं । उसने कहा ‘ देखिये कीमतें कहां पहुंच गयी हैं गरीब आदमी क्या करेगा । ’ सिंह का जन्म पाकिस्तान में लाहोर के पास बरकिआ कारेआ गांव में एक श्रमिक के घर हुआ और वह विभाजन के बाद भारत आ गया ।
सिंह ही नहीं महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित एक युवा भी अमृतसर (पश्चिम ) से अपना भाग्य इस चुनाव में आजमा रहा है ।
श्याम लाल गांधीवादी (29) भारतीय चैतन्य पार्टी का उम्मीदवार है और उसका मुकाबला अन्य के अलावा कांग्रेस के डा. राज कुमार वेरका तथा भाजपा- एसएडी गठबंधन के राकेश गिल से हैं । सिंह की तरह गांधीवादी उम्मीदवार सुबह से ही प्रचार में लग जाता है । लोग उसे खादी के कपडे और गांधी टोपी से पहचान जाते हैं ।
वह साइकिल से अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूमता है । उसने 2009 का लोकसभा चुनाव लडा और 1494 मत उसे मिले । वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास नहीं होने का हवाला देते हुए कहता है कि राजनीतिज्ञ केवल वादे करते हैं । कोई अति विशिष्ट व्यक्ति दौरा करता है तो 2.3 दिन में सडकें दुरस्त हो जाती है। अगर यही गंभीरता से हो तो पंजाब एक उदाहरण बन जायेगा ।
वह प्रचार में गांधीवादी विचारधारा का उल्लेख करता है । उसे दुख है कि लोग स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान भूल गये। उसका कहना है कि अगर वह चुनाव जीता तो वह लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देगा ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 17:03