Last Updated: Friday, June 7, 2013, 09:53
फतेहगढ़ साहिब/पटियाला : पंजाब के कई इलाकों में गुरुवार को तेज गति से आई आंधी और बारिश में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति में बाधा आई।
फतेहगढ़ साहिब जिला के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक दुर्घटना में एक महिला की उस वक्त मौत हो गई जब एक पेड़ उस छप्पर पर गिर गया जिसके नीचे वह खड़ी थी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना में बस्सी पाठना निवासी प्रकाश कौर की मौत हो गई जबकि उनका एक रिश्तेदार घायल हो गया। वहीं, एक अन्य जगह एक अन्य पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 40 मिमी बारिश हुई। मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, पटियाला और हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, कुरूक्षेत्र तथा भिवानी में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 09:53