पंजाब में कड़ी सुरक्षा, फ्लैग मार्च - Zee News हिंदी

पंजाब में कड़ी सुरक्षा, फ्लैग मार्च

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना को मृत्युदंड दिए जाने के मामले में हिंसा की आशंका के मद्देनजर पंजाब पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आज कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।

 

सुरक्षा बल नागरिकों के बीच विश्वास की भावना बनाए रखने के लिए मोगा, जालंधर और लुधियाना समेत प्रदेश के अनेक स्थानों पर लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी ने जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी और एहतियाती कदम उठाए जाएं।

 

इस बीच एहतियाती कदम के तौर पर शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। संवेदनशील जगहों के आसपास अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। केंद्र से अर्धसैनिक बलों की कुछ कंपनियों को पहुंचाया गया है और अमृतसर, पटियाला, जालंधर, लुधियाना तथा अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है।

 

पटियाला की केंद्रीय जेल के आसपास सुरक्षा घेरा और बढ़ा दिया गया है, जहां राजोआना बंद है। अदालत के आदेश के अनुसार राजोआना को 31 मार्च को पटियाला की सेंट्रल जेल में फांसी दी जानी है। सिखों की शीर्ष संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने कल राष्ट्रपति को एक दया याचिका भेजकर राजोआना को क्षमादान देने की मांग की है। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी कहा कि वह इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 14:53

comments powered by Disqus