पंजाब में पकड़ा गया आतंकियों का `स्लीपर सेल`

पंजाब में पकड़ा गया आतंकियों का `स्लीपर सेल`

गुरुदासपुर : पंजाब के इस सीमावर्ती जिले में आतंकवादी संगठन खलिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) का एक `स्लीपर सेल` (गुप्त रूप से काम करने वाला) पकड़ा गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। गुरुदासपुर जिले के पुलिस प्रमुख सुखवंत सिंह गिल ने कहा कि केएलएफ के स्लीपर सेल का भंडाफोड़ होने से पंजाब में आतंकवाद लौटाने का एक बड़ा प्रयास विफल किया गया है।

उन्होंने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक एके-47 राइफल और विदेश निर्मित छोटे हथियार सहित कई उन्नत हथियार बरामद किए गए हैं। फतेहगढ़ साहिब जिले की पुलिस ने पिछले सप्ताह एक ऐसे ही सेल का खुलासा किया था। यहां पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 16, 2013, 00:05

comments powered by Disqus