पंजाब में पार्टी नेताओं और छात्रों से मिलेंगे राहुल

पंजाब में पार्टी नेताओं और छात्रों से मिलेंगे राहुल

पंजाब में पार्टी नेताओं और छात्रों से मिलेंगे राहुलचण्डीगढ़: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपनी दो दिवसीय पंजाब यात्रा पर बुधवार को अमृतसर पहुंचेंगे। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। राहुल अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक अटारी में पार्टी की एक युवा रैली को सम्बोधित करेंगे।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया, वह राज्य व जिले के कांग्रेस नेताओं, सांसदों, विधायकों व अमृतसर के प्रमुख संगठनों के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को राहुल चण्डीगढ़ में राज्य कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। उनका पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रों को सम्बोधित करने का भी कार्यक्रम है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने वहां एक रैली आयोजित की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:07

comments powered by Disqus