पंजाब में बस का सफर हुआ महंगा

पंजाब में बस का सफर हुआ महंगा

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए शनिवार से बस के किरायों में करीब 20 प्रतिशत की बृद्धि कर दी। आज की बढ़ोतरी के बाद राज्य में बस का किराया 0.66 पैसे से बढ़कर 0.79 पैसे प्रति किलोमीटर हो गया है।

पेप्सू सड़क परिवहन निगम के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘बस का किराया 0.13 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है और नई दर को आज से ही लागू कर दिया गया है।’ अधिकारी ने कहा कि किराए में बढ़ोतरी दो साल के बाद की गई है और यह सरकारी तथा निजी बसों पर लागू होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 21:07

comments powered by Disqus