Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 15:04
चंडीगढ़ : पंजाब में सत्तारुढ़ शिरोमणि अकाली दल (एसएडी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने भारत बंद के दौरान राजमार्गों पर आवागमन बाधित कर दिया। पेट्रोल मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और वामपंथी दलों ने गुरुवार को 12 घंटे के भारत बंद का आयोजन किया था।
कड़ी धूप एवं लू के बीच बंद समर्थकों ने अमृतसर के निकट अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने होशियारपुर जिले में पंजाब-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। इसके अलावा बठिंडा एवं जालंधर में भी राजमार्ग अवरुद्ध करने की की खबरें हैं। बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। पड़ोसी राज्य हरियाणा में बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। चण्डीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलपटरी पर धरना दिया।(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 15:04