पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने के हालात : अमरिंदर

पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने के हालात : अमरिंदर

अमृतसर : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था बिगड़ गयी है और राज्य, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ रहा है। इसे देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लासगू करने की पूरी स्थिति है।

सिंह ने शहर में हाल ही में मारे गए एएसआई के परिवार से यहां मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘अकाली जत्थेदार पुलिस थानों का संचालन कर रहे हैं जिससे आम आदमी का जीवन तकलीफ में है।’ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, ‘अकाली को एक दिन इसका परिणाम भुगतना होगा। अगर उन्हें लगता है कि वह गुंडों का इस्तेमाल कर आतंक फैला लेंगे तो इसका उल्टा नतीजा भी सामने आएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 08:51

comments powered by Disqus