पंजाब में शीशे से धूम्रपान पर रोक

पंजाब में शीशे से धूम्रपान पर रोक

लाहौर: पाकिस्तान के सर्वाधिक जनसंख्या वाले पंजाब प्रांत की सरकार ने लाहौर के सभी रेस्तरांओं, क्लबों, होटलों और कैफे में एक महीने के लिए शीशे से धूम्रपान पर रोक लगा दी है।

लाहौर जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि लाहौर जिले में शीशे से धूम्रपान का चलन धीरे धीरे बढ़ रहा है, जो न केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि अनैतिक गतिविधियों का स्रोत बन गया है।’

जिला प्रशासन के मुख्य अधिकारी नूरूल अमीन मेंगाल द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि शीशा पीने से लोगों में अस्वास्थ्यकर गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है और सार्वजनिक अशांति का खतरा रहता है। अधिसूचना में कहा गया है कि लाहौर के सभी हिस्सों में 18 जुलाई तक शीशा पीने पर पाबंदी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 14:07

comments powered by Disqus