पंजाब में सौर पंप पर किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी

पंजाब में सौर पंप पर किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने सौर पंप खरीदने पर किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है। किसान सिंचाई के लिये ज्यादा से ज्यादा सौर पंप का इस्तेमाल करें इसलिये यह प्रोत्साहन योजना घोषित की गई है। एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को यह सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिये 5 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

सौर ऊर्जा पर आधारित पंप की लागत करीब 2.50 लाख रुपये है। इसमें 40 प्रतिशत (एक लाख रुपये) तथा 30 प्रतिशत (75,000 रुपये) सब्सिडी क्रमश: राज्य और केंद्र सरकार वहन करती है। शेष 30 प्रतिशत भुगतान किसानों को करना पड़ता है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिकता उन किसानों को दी जाएगी जो फसल विविधीकरण कार्यक्रम को अपनाते हैं। इसके तहत किसान अपनी धान की खेती के स्थान पर वहां गन्ना, कपास, मक्का, सोयाबीन, तिलहन, दलहन, फल एवं सब्जियों को उत्पादन करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 21:10

comments powered by Disqus