पंजाब: लड़की को पीटने के मामले में 4 पुलिसवाले सस्पेंड--Punjab: 4 cops suspended for thrashing girl on camera

पंजाब: लड़की को पीटने के मामले में 4 पुलिसवाले सस्पेंड

पंजाब: लड़की को पीटने के मामले में 4 पुलिसवाले सस्पेंडज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
चंडीगढ़: पंजाब के तरन तारन जिले में 22 वर्ष की एक लड़की को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटने के मामले में अधिकारियों ने चार पुलिस वाले को निलंबित कर दिया है।

पुलिसकर्मियों ने उस लड़की और उसके पिता को उस समय पीटा जब उन्होंने लड़की के साथ सरेआम दुर्व्यवहार करने वाले और उसपर फब्तियां कसने वाले कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘यह अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने लड़की को पीटा।’’ उन्होंने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गई है।

हालांकि अधिकारी ने कहा कि लड़की का पिता कश्मीर सिंह शराब पिए हुए था और गोविंदवाल मार्ग में एक विवाह समारोह में उत्पात मचा रहा था। ढिल्लों ने बताया कि जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कश्मीर सिंह को काबू में करने का प्रयास किया तो उसकी पुत्री ने विरोध किया।

उन्होंने बताया कि कश्मीर की लड़की हरबिन्दर कौर ने दखल दिया और पुलिसकर्मियों को रोकने का प्रयास किया, जो उसके पिता को थाने लेकर जा रहे थे। इस धक्का मुक्की में दोनो हैड कांस्टेबल की पगड़ियां गिर गईं, जिसके बाद उन्होंने लड़की को पीट डाला।

First Published: Tuesday, March 5, 2013, 11:28

comments powered by Disqus