पंजाब : सरकारी जमीनों में खिलाड़ियों को कोटा

पंजाब : सरकारी जमीनों में खिलाड़ियों को कोटा

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने एक नई आरक्षण नीति की घोषणा की है जिसके तहत राज्य में सरकारी जमीनें आवंटित करते वक्त खिलाड़ियों के लिए दो फीसदी कोटा रखा जाएगा। एक सरकारी विज्ञिप्ति में आज कहा गया कि खेल के क्षेत्र में विभिन्न स्तरों पर खिलाड़ियों की उपलब्धियों के मद्देनजर उन्हें इस कोटा का लाभ दिया जाएगा।

पहले ऐसे खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने ओलंपिक खेलों, विश्व कप, एशियाई खेलों में पदक जीते हैं । माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुके खिलाड़ियों को भी पहली वरियता श्रेणी में रखा गया है। दूसरी वरीयता ऐसे खिलाड़ियों को दी जाएगी, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों, एफ्रो-एशियन खेलों और एशियाई चैंपियनशिप में पदक हासिल किए हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, तीसरी वरीयता ऐसे खिलाड़ियों को दी जाएगी जिन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और क्रिकेट मैचों में हिस्सा लिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 18:53

comments powered by Disqus