Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 17:32
चंडीगढ़ : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक आतंकी से कथित धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है।
आरक्षी अधीक्षक आर.एस. घुमान ने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘हमने हाईकोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। इमारत के करीब एक त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है जो वाहनों की सघन जांच कर रहा है।’ अधिकारी ने बताया कि आतंकी जगतार सिंह हवारा द्वारा पंजाबी में लिखा गया यह खत मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को एक दिसंबर को प्राप्त हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 23:02