Last Updated: Friday, August 31, 2012, 18:12

ज़ी न्यूज ब्यूरो
बैंगलुरू: कल बैंगलुरू में पकड़े गए 11 संदिग्धों के बारे नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक 11 संदिग्धों में दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए कुछ संदिग्धों ने कुछ जगहों पर हमला करने के लिए इन्होंने रेकी भी की थी। कहा जा रहा है कि जल्दी ही दक्षिण भारत के कुछ जगहों पर जल्दी ही इनकी हमले की योजना थी।
सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि यह सभी पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे।
कल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें एक वैज्ञानिक और एक अंग्रेजी दैनिक का पत्रकार भी शामिल हैं। वैज्ञानिक देश के अहम संस्थान से जुड़ा बताया जा रहा है। ये आतंकी वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ राजनीतिज्ञों व प्रमुख जगहों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे।
आतंकियों के पास से मोबाइल व हथियार के साथ-साथ एक लैपटाप भी बरामद हुआ । लैपटाप में उनकी आतंकी साजिश का विस्तृत ब्यौरा दर्ज है, जिनमें वरिष्ठ पत्रकारों व राजनेताओं के साथ- साथ उन स्थानों की जानकारी है, जिन्हें टारगेट किया जाना था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ये आतंकी अगले एक-दो दिन में वारदात करने की तैयारी में थे। ये सभी आतंकी मूलत लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं, लेकिन ये इंडियन मुजाहिदीन और बांग्लादेश स्थित हूजी के साथ भी संपर्क में थे।
First Published: Friday, August 31, 2012, 18:12