पछुवारा में मरांडी का धरना जारी

पछुवारा में मरांडी का धरना जारी

पाकुर (झारखंड) : झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार, पनेम कोयला खदान और राजमहल पहाड़ बचाओ समिति के बीच त्रिपक्षीय समझौते की मांग को लेकर धरना जारी है।

मरांडी चाहते हैं कि पनेम कोयला खदान उन सभी कल्याणकारी परियोजनाओं को पूरा करे जिनका उसने वादा किया था। इसीलिए वह राज्य सरकार, पनेम कोयला खदान और राजमहल पहाड़ बचाओ समिति के बीच त्रिपक्षीय समझौते की मांग को लेकर कल से धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पनेम और पछुआरा के ग्रामीणों के बीच द्विपक्षीय समझौता है और कंपनी को सभी कल्याणकारी परियोजनाएं 2007 तक पूरी कर देनी थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उप संभागीय अधिकारी और जिला विकास अधिकारी ने बीती रात मरांडी से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने कहा कि वह सरकार से यह आश्वासन मिलने के बाद ही धरना खत्म करेंगे कि‘सरकार, पनेम और ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रही आरएमपीबीएस के बीच त्रिपक्षीय समझौता होगा।’

मरांडी पाकुर जिले के पछुआरा में धरने पर बैठे हैं जबकि मरांडी की मांग के समर्थन में ग्रामीणों ने सड़क अवरूद्ध कर रखी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 16:30

comments powered by Disqus