Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 20:03
पटना : राजधानी पटना में जंक्शन मार्ग पर 188. 13 करोड़ रुपये की लागत से बने 2. 31 किलोमीटर लंबे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) को मंगलवार को आम जनता के खोल दिया गया। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इस आरओबी का आज शुभारंभ किया।
आरओबी के खुल जाने से पटना जंक्शन जैसे व्यस्त मार्ग पर लोगों को यातायात में राहत मिलेगी। इस आरओबी का निर्माण हार्डिग रोड की ओर किया गया है। राज्य सरकार ने 49. 64 करोड रुपये और रेलवे ने आरओबी के निर्माण पर 138. 49 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 20:03