Last Updated: Friday, July 19, 2013, 15:52

पटना: बिहार के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के एक वार्ड में शुक्रवार को गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में किसी को किसी तरह का नुकसान होने की सूचना नहीं है। इसी अस्पताल में सारण जिले के मशरक प्रखंड कि एक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन खाने से बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है।
पीएमसीएच के एक चिकित्सक के मुताबिक वार्ड को तुरंत खाली करा लिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। चिकित्सक डॉ़ अमरकांत झा अमर ने बताया कि एक तकनीशियन ने एक एसी में ठीक से मरम्मत कार्य नहीं किया था, जिसके कारण यह घटना घटित हो गई। उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन हादसे से पीड़ित बच्चे जहां भर्ती है, वहां यह गैस रिसाव नहीं हुआ है।
गैस रिसाव के बाद मरीज के परिजन बदहवास अपने मरीजों को लेकर कक्ष से बाहर निकल गए। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल स्थिति को काबू में कर लिया।
उल्लेखनीय है कि सारण जिले के एक विद्यालय में हुए मध्याह्न् भोजन हादसे के शिकार 25 बच्चों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस हादसे में 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 14:16