Last Updated: Friday, June 15, 2012, 08:30

पटना: पूर्व राष्ट्रपति डा. ए़पीजे अब्दुल कलाम अपने दो दिवसीय पटना यात्रा के क्रम में गुरुवार की शाम पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। डा. कलाम शाम पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल के कई सहयोगियों ने उनकी आगवानी की। हवाई अड्डे से कलाम सीधे राजभवन गये।
डॉ़ कलाम राजभवन में पहुंचने के बाद पटना के पालीगंज के 15 चुनिंदा किसानों से मिले और उनसे परंपरागत खेती में आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक के इस्तेमाल के फायदे, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती की स्थिति सहित कई विषयों पर बात की। इसके अलावे उन्होंने लेमनग्रास, जावा स्रिटोनेला और तुलसी के पौधों का फीडबैक लिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में कलाम पहली बार पालीगंज आये थे और उनकी प्रेरणा से इलाके में आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती की किसानों ने शुरुआत की थी। इसके बाद दो बार कलाम पालीगंज जा चुके हैं। एक अधिकारी के अनुसार कलाम रात को राजभवन में विश्राम करेंगे।
एक अधिकारी के अनुसार कलाम पटना में शुक्रवार को निजी कार्यक्रमों के अलावे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 08:30