पटना में आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पटना में आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में शुक्रवार तड़के एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से घर के मुखिया सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार गुमटी नंबर 15 के पास बने झोपड़पट्टी के एक मकान में आग लग जाने से शंभु प्रसाद सहित उनके परिवार के पांच लोगों की मौत झुलसने के कारण हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक बच्चों की उम्र आठ और पांच वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शंभु औरंगाबद जिले के रहने वाले हैं जो पटना में एक निजी कंपनी में काम किया करते थे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 11:03

comments powered by Disqus