Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 10:47

ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
पटना : बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजद की ओर से बुधवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में परिवर्तन रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में भाग लेने के लिए आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के वास्ते 13 ट्रेनें बुक की गई हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव भी इस रैली को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
राजद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अपने कार्यकर्ताओं की सक्रिय करने और प्रदेश की नीतीश सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए इस रैली का आयोजन कर रही है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया कि यह रैली जहां नीतीश सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को प्रकट करेगी, वहीं यह बिहार की राजनीति का भविष्य भी तय करेगी।
गौर हो कि इस रैली में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूरे राज्य का भ्रमण किया। दानापुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस रैली के मद्देनजर कल दिन के दो बजे से रात्रि 12 बजे तक दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव पटना रेलवे स्टेशन के बजाय दानापुर रेलवे स्टेशन पर और हावडा से आने वाली ट्रेनों का ठहराव राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर होगा। राजद की इस रैली को लेकर प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और राजद के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने दोनों साले साधु यादव और सुभाष यादव (एस-टू) की जगह दोनों पुत्रों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव (टी-टू) को राजनीति में स्थापित करने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित कर रहे हैं। लालू ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि नीतीश बताएं कि उनके बेटा का क्या ‘स्टेटस’ है, वह क्या कर रहा है और उसकी हालत क्या है।
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 10:33