पटना में विधायक के घर युवती से गैंगरेप

पटना में विधायक के घर युवती से गैंगरेप

पटना में विधायक के घर युवती से गैंगरेपज़ी न्यूज़ ब्यूरो
पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित एक विधायक के घर में एक 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले की शिकायत पर विधायक के भतीजे समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित युवती उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली है।

सूत्रों के अनुसार, झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह का पटना में घर है। गुरुवार रात पांच युवक एक युवती को पटना जंक्शन से बहलाकर विधायक के घर लाए और उससे गैंगरेप किया। बाद में उसे डरा-धमकाकर छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, युवती शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे बदहवास हालत में पड़ी मिली। होश आने के बाद पूछताछ के दौरान उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी तो सनसनी फैल गई। एसपी सिटी जयंत कांत के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने लड़की की शिकायत पर महिला थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान के आधार पर पटना के पश्चिमी पटेल नगर के रोड नंबर 13 स्थित विधायक के घर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में एक नीरज खुद को विधायक का भतीजा बता रहा है। नीरज मूल रूप से रांची का रहने वाला है अन्य दो लोग जो मकान के केयरटेकर हैं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों की निशानदेही पर दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जो पीड़ित युवती को रेल्वे स्टेशन से बहला-फुसलाकर लाए थे।

First Published: Saturday, September 29, 2012, 16:05

comments powered by Disqus