पटना में शुरू हुआ 'ग्लोबल मीट-2012' - Zee News हिंदी

पटना में शुरू हुआ 'ग्लोबल मीट-2012'

पटना: बदलते बिहार की सम्भावना, क्षमता और विकास के रास्ते पर अग्रसर होने के सुझावों पर आधारित तीन दिवसीय 'ग्लोबल मीट-2012' शुक्रवार को शुरू हो गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने किया।

 

उद्घाटन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

बिहार फाउंडेशन, इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट (आईएचडी) एवं एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टी (आद्री) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में छह मुख्य सत्रों के अलावा विभिन्न विषयों पर आधारित 11 कार्यशालाएं होंगी। इस सम्मेलन में 24 देशों के करीब 1,000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

 

इसके पूर्व भट्टाराई एक शिष्टमंडल के साथ पटना के जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां भट्टाराई का स्वागत नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों ने किया।

 

आयोजकों के मुताबिक इस सम्मेलन में योजना आयोग के सदस्य अभिजीत सेन, रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बा राव, फिल्मकार प्रकाश झा, वरिष्ठ पत्रकार एम़ ज़े अकबर, पटकथा लेखक जावेद अख्तर सहित शिक्षा, उद्योग और राजनीति तथा पत्रकारिता क्षेत्र के कई चर्चित हस्तियां भाग लेंगे।

 

बिहार में बदलाव के रास्ते विकास की उड़ान भरने की चाहत को दिशा देने के लिए आयोजित इस सम्मेलन का समापन रविवार को होगा। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, February 17, 2012, 20:10

comments powered by Disqus