Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 20:49

पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को हालांकि भाजपा की ओर से अभी अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है पर पार्टी की बिहार इकाई ने आगामी 27 अक्तूबर को पटना में आयोजित होने वाली हुंकार रैली के लिए जारी किए जाने वाले दो होर्डिग्स सेटों में नरेंद्र मोदी को प्रमुखता दी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय द्वारा हुंकार रैली के लिए आज जारी किए गए चार पन्नों वाले होर्डिग के एक सेट में सभी पन्नों पर विभिन्न मुद्राओं में नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के साथ ‘नई सोच, नई उम्मीद’ लिखा है जिसमें से एक तस्वीर में उन्हें जीत का चिन्ह ‘वी’ दिखाते हुए दर्शाया गया है।
चार पन्नों वाले एक अन्य होर्डिंग सेट में सभी पन्नों पर नरेंद्र मोदी को प्रमुखता के साथ स्थान देते हुए पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली की पासपोर्ट साईज फोटो भी शामिल हैं और इन होर्डिग्स पर ‘विश्वासघात को धिक्कार’ भी लिखा है।
पांडेय ने बताया कि हुंकार रैली के इन होर्डिग्स को पूरे राज्य में इस अपील के साथ लगाया जाएगा ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में भाग लें। उन्होंने कहा कि इस रैली को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली द्वारा संबोधित किए जाने के साथ इसके मुख्य वक्ता नरेंद्र मोदी होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 20:49