पटनायक के दावे को खारिज किया - Zee News हिंदी

पटनायक के दावे को खारिज किया

 

नई दिल्ली : गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि माओवादियों द्वारा इटली के दो पर्यटकों के अपहरण से निपटने में केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। पटनायक के बयान से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि मैं नहीं समझता कि मुख्यमंत्री को बिना किसी आधार के इस तरह का बयान देना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कोई मदद नहीं मांगी।

 

चिदंबरम ने कहा कि वास्तव में अगर उन्होंने ऐसा कहा है तब मैं इससे काफी निराश हूं। मुख्यमंत्री ने रविवार को मुझसे बात की। मैंने उन्हें पूरी मदद की पेशकश की। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपकों स्थिति से अवगत करा रहा हूं। उन्होंने कहा कि गृह सचिव ने मुझे कल और आज बताया कि उन्होंने ओडिशा के मुख्य सचिव से दो बार और पुलिस महानिदेशक से एक बार बात की और सभी प्रकार के मदद की पेशकश की।

 

चिदंबरम ने कहा कि लेकिन कुछ मिनट पहले तक जब मैं अपने कार्यालय से निकला तब तक मदद के लिए कोई विशिष्ट आग्रह प्राप्त नहीं हुआ था। गौरतलब है कि बुधवार को ओडिशा में इटली के दो पर्यटक पाओलो बोसूस्को (54) और क्लाडियो कोलांजेलो (61) का अपहरण कर लिया गया था जो वामपंथी चरमपंथियों की ओर से अपहरण का पहला मामला है। माओवादियों ने पर्यटकों को रिहाई के संबंध में 13 मांग रखी है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 17:08

comments powered by Disqus