Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 23:28
उज्जैन (मध्यप्रदेश) : मालगाड़ी की नोटों से भरी एक बोगी रविवार को यहां रेलवे स्टेशन के पास यार्ड सेक्शन में पटरी से उतर गयी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने इंजन को बदलने के लिए यार्ड की तरफ जा रही थी जब वह पटरी से उतर गई।
अधिकारियों ने हालांकि इससे जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी। उन्होंने सुरक्षा कारणों से ट्रेन के मूल स्थान और गंतव्य के बारे में नहीं बताया। सूत्रों ने बताया कि क्रेन की मदद से उतरी बोगी को दोबारा रेल की पटरियों पर चढ़ा दिया दिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:28