पटियाला केस में हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

पटियाला केस में हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पटियाला बलात्कार मामले का आज स्वत: संज्ञान लेते हुए पंजाब पुलिस से एक स्थिति रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि 18 वर्षीय छात्रा ने 26 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। इससे 44 दिन पहले उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार हुआ था।

मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी ने पटियाला के पुलिस महानिरीक्षक को इस मामले में रिपोर्ट दाखिल कर यह बताने को कहा है कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में देर किस वजह से हुई और इस तरह के विलंब के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।

अदालत इस मामले में अब आठ जनवरी को आगे विचार करेगा। इस छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले अपनी शिकायत में पुलिस की अकर्मण्यता का आरोप लगाया था। पुलिस ने बीती रात एक थाना प्रभारी और जांच अधिकारी (आईओ) को बर्खास्त करने के साथ ही इलाके के पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा पुलिस अकर्मण्यता की जांच का भी आदेश दिया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 20:41

comments powered by Disqus