Last Updated: Friday, January 18, 2013, 11:46
पणजी : पणजी से कुछ दूर स्थित अस्सागाओ गांव के पास जंगली इलाके में एक युवती का शव पाया गया है और पुलिस को संदेह है कि यह बलात्कार का मामला हो सकता है ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस युवती के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसकी उम्र 20 साल के आस पास है । उन्होंने बताया कि लड़की के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस मामले के संदिग्ध की पहचान पहले ही कर ली गई है ।
युवती के शव को दो वनरक्षकों ने देखा जो अस्सागाओ की नियमित गश्त पर थे । पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि संदिग्ध स्कूटर से जंगल से निकल रहा था जिसे वनरक्षकों ने देख लिया ।
संदिग्ध की पहचान रंजीत तुइंकर के रूप में की गई है जो अंजुना गांव का रहने वाला है । एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध अभी फरार है । (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 11:46