Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 06:45
मेरठ : एक महिला ने अपने पति का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव को घर के बाथरूम में गड्डा खोदकर दफना दिया। पुलिस ने हत्या की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना इंचौली के गंगानगर इलाके की यह घटना रविवार की है। लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब एक सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गड्डे में दबाया शव बरामद किया। आरोपी महिला दो बच्चों पुत्री प्रिया (9) और पुत्र तृगन (3) की मां है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मृतक का नाम राजेन्द्र पटेल (40) है। पुलिस ने मृतक की पत्नी वर्षा पटेल (28) को मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया। हालांकि पुलिस को संदेह है कि घटना में महिला के अलावा और भी कोई शामिल हो सकता है। फिलहाल, महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
इससे पहले आरोपी महिला ने घटना की वजह के बारे में पुलिस को जो जानकारी दी उसके अनुसार पति के अत्याचार से आजिज आकर उसने उसकी हत्या की। महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ ही नहीं बल्कि बच्चों के साथ भी मारपीट करता था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 12:15