Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 16:12
इंदौर: जीवनसाथी के प्रति अमानवीय क्रूरता के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने यहां 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शख्स अपनी पत्नी के यौनांग पर कथित रूप से ताला लगाकर रखता था, क्यांकि उसे अपनी ब्याहता के चरित्र पर शक था।
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब लम्बे वक्त से अपने पति की कथित क्रूरता झेल रही 38 वर्षीय रोमा (बदला हुआ नाम) ने आखिरकार तंग आकर जान देने की कोशिश की।
रोमा ने जहर खा लिया था। जब कल 16 जुलाई को इस महिला को महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि उसके पति सोहनलाल ने उसके यौनांग में ताला लगा रखा था। सोहनलाल (45) की क्रूरता की जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पेशे से मैकेनिक है और एक ऑटो गैरेज में काम करता है।
संयोगितागंज क्षेत्र में रहने वाले सोहनलाल ने चार साल पहले एक नुकीले औजार से अपनी पत्नी के यौनांग में कथित तौर पर छेद किया, ताकि वह उस पर ताला जड़ सके।
पुलिस ने कहा है कि हमें जांच में पता चला है कि सोहनलाल ने ऐसा इसलिये किया, क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 16:12