Last Updated: Thursday, October 11, 2012, 18:49
जम्मू : सेना ने शुक्रवार को कहा कि पथरीबल फर्जी मुठभेड़ कांड के सिलसिले में प्रत्यक्षदर्शियों को सम्मन जारी किए गए है। इसी के साथ उसने इस बात पर बल दिया कि कोर्ट मार्शल की कार्यवाही श्रीनगर की 15 कोर के क्षेत्राधिकार के बाहर हो रही है ताकि निष्पक्ष कार्यवाही हो।
रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी सेना की उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि सेना ने एक बार फिर असैन्य गवाहों को अनंतनाग के सीजेएम के माध्यम से समन जारी किए हैं जिनमें पथरीबल मुठभेड़ में मारे गए लोगों के रिश्तेदार शामिल हैं।
इस बार उन्हें पेश होने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के संबंधित पुलिसकर्मियों को भी संबंधित अधिकारी के सामने बतौर गवाह पेश होने के लिए समन भेजे गए हैं। अनंतनाग जिले में पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या से जुड़े पथरीबाल मुठभेड़ कांड के 12 साल बाद इसमें कथित रूप से संलिप्त पांच अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 11, 2012, 18:49