पदाधिकारियों की बैठक में मुलायम ने कसे पेंच

पदाधिकारियों की बैठक में मुलायम ने कसे पेंच

पदाधिकारियों की बैठक में मुलायम ने कसे पेंचलखनऊ : कार्यकर्ताओं को वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को गम्भीरता से लेने का कड़ा संदेश देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दल के कार्यों में ढिलाई बरतने वाले करीब 12 पार्टी जिलाध्यक्षों को गलती दोहराने पर पद से हटाने की चेतावनी दी।

सपा सूत्रों ने यहां बताया कि पार्टी प्रमुख ने आज प्रदेश में दल की सभी जिला इकाइयों के अध्यक्षों तथा महासचिवों की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के पेंच कसे। यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और आप सभी को सपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने के लिये गम्भीरता से काम करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में यादव ने कहा, ‘15 सपा जिलाध्यक्ष मेरी नजर में हैं। वे पार्टी के कार्यों को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। मैं उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता हूं।’ सपा प्रमुख ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जा रहा है और उनकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी ताकि उन्हें चुनाव की तैयारी के लिये वक्त मिल सके।उन्होंने उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों से जनता को भी पर्याप्त समय देने की सलाह भी दी।

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा ‘‘लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं। हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में 60 से 80 सीटें जीतना है ताकि केन्द्र में सपा ‘किंगमेकर’ की भूमिका में आ जाए।’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की अखिलेश सरकार अच्छा काम कर रही है और सपा के चुनावी वादे पूरे किये जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 16:52

comments powered by Disqus