परमाणु संयंत्र विरोधियों का `जेल भरो` आंदोलन शुरू

परमाणु संयंत्र विरोधियों का `जेल भरो` आंदोलन शुरू

रत्नागिरी (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में 9,900 मेगावाट की जैतापुर परमाणु विद्युत परियोजना (जेएनपीपी) के खिलाफ स्थानीय लोगों ने बुधवार को `जेल भरो` आंदोलन शुरू किया। वे इस परियोजना को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता ने बताया कि आसपास के गांवों से तथा मछुआरों की बस्तियों से करीब 5,000 लोगों ने जेएनपीपी तक शांति मार्च निकाला, जहां वे गिरफ्तारी देने वाले थे।

कार्यकर्ता वैशाली पाटील ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। मच्छीमार कृति समिति तथा अन्य संगठनों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों के हाथों में संयंत्र विरोधी नारे लिखे हुए बैनर तथा तख्तियां थीं। प्रदर्शन का नेतृत्व अमजद बोरकर, मंसूर सोलकर तथा शिवसेना विधायक रंजन साल्वी के ने किया।

पाटील ने कहा कि रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के लोग जेएनपीपी का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से हाल में जारी अधिसूचना इसका संकेत है कि सरकार स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन की उपेक्षा कर जेएनपीपी पर आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जेएनपीपी को लेकर हुए सभी समझौते रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार लोगों की भावनाओं पर ध्यान नहीं देती तो वे परियोजना पर काम नहीं होने देंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 18:02

comments powered by Disqus