Last Updated: Friday, February 22, 2013, 18:16

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य के उदीयमान आलराउंडर परवेज रसूल को तभी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहिए जब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगे कि वह इस लायक है।
अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, ‘परवेज रसूल को भारतीय टीम से तभी खेलना चाहिए जबकि चयनकर्ताओं को लगे कि वह इस लायक है। उसने इसके लिए जो प्रयास किये हैं उन पर पानी मत फेरो।’ रणजी सत्र में रसूल ने जम्मू कश्मीर की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के अलावा सर्वाधिक विकेट भी लिये। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है।
उमर ने कहा, ‘ऐसी मांग करके परवेज और उनके अथक प्रयासों का अपमान किया जा रहा है और यह कश्मीर के लोगों का अपमान है जिन्हें बनावटी आइकन की जरूरत नहीं है। परवेज रसूल को भारतीय टीम में शामिल करने के बेवकूफाना विचार घोर अपमानजनक हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 18:16