Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 21:00
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज मेरठ में पुलिस तथा भीड़ के बीच हुए टकराव पर सख्त रुख अपनाते हुए आरोप लगाया कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) को चौरासी कोसी परिक्रमा के आयोजन की इजाजत नहीं दिये जाने के कारण भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रदेश में दंगे कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।
यादव ने अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के ‘फाउंडेशन डे’ के मौके पर आयोजन समारोह में कहा कि आज मेरठ में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की गयी लेकिन सपा सरकार फिरकापरस्त ताकतों से मुकाबला जारी रखेगी और उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि मेरठ मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि विहिप को चौरासी कोसी परिक्रमा के आयोजन की इजाजत नहीं दिये जाने के कारण भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रदेश में दंगे कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सपा उनसे मुकाबला जारी रखेगी। यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के पीड़ितों को पूरा न्याय दिलाया जाएगा और सरकार इसके प्रति पूरी तरह गम्भीर है।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार मुसलमानों के लिये जो भी विकास कार्य करती है उसे भाजपा तुष्टीकरण करार देती है लेकिन सच्चाई यह है कि सपा मुसलमानों के लिये काम करके देश के लिये ही काम कर रही है, क्योंकि अगर मुस्लिम पिछड़े बने रहे तो देश आगे नहीं बढ़ सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 21:00