Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 11:12
जयपुर : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जोर लगा रहे गुजरात को मार्च 2011 में इलका लाभ दिखा है। इस समय तक एक करोड 98 लाख से अधिक पर्यटक यहां आए।
टूरिज्म कारपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने शनिवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटकों का रूझान गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है, यही वजह है कि वर्ष 2005-2006 में मात्र साठ लाख पर्यटक गुजरात आए थे, जबकि मार्च तक एक करोड़ 98 देशी विदेशी पर्यटक गुजरात आए। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा पर्यटक स्थलों का विकास और पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के कारण पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है।
पटेल ने कहा कि आगामी 10 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाले पतंग उत्सव में चालीस देशों के एक सौ से अधिक पतंगबाज भाग लेंगे। राज्य में गत वर्ष पतंग, मांजे से करीब पांच सौ करोड़ रूपये की बिक्री हुई, यह एक रिकार्ड है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 16:43