Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 05:45
प्रमोद राघवन, ज़ी न्यूज ब्यूरो बेंगलुरु : कर्नाटक में एक और सनसनीखेज रेव पार्टी का खुलासा हुआ है। सनसनीखेज इसलिए क्योंकि प्राइवेट संगठन थ्री-डबल्यू कॉन्सेप्ट और उडूपी जिला प्रशासन द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह में उडूपी जिले के मशहूर सेंट मेरी बीच पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इंटरनेशनल म्यूजिक कार्यक्रम किया गया था।
बेंगलुरु से करीब 400 किलोमीटर उडुपी जिले के सेट मेरीज सी-बीच पर हुए इस कार्यक्रम में पहले दो दिन तो सब कुछ ठीक था लेकिन आखिरी दिन मर्यादा की सभी हदें टूट गई और प्रशासन को पता तक नहीं चला। उडूपी में हुई इस घटना के बाद कई संगठनों ने जिला प्रशासन और इस तरह के आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं।
चौकाने वाली बात ये है कि सरकारी अधिकारियों के रहते रेव पार्टी का खेल खेला गया। इस कार्यक्रम में शामिल करीब 2500 से ज्यादा विदेशी जोड़ों ने खुले आम कार्यक्रम को तीसरे दिन रेव पार्टी में तब्दील कर दिया। गांजा, अफीम, चरस के अलावा कई विदेशी ब्रांड की शराब का सेवन किया गया। हद तब हो गई जब कई विदेशी जोड़ों ने मर्यादा तोड़ते हुए कपड़े तक उतार डाले। नशे में चूर इन विदेशियों को इस बात का भान तक नहीं था कि वह न केवल मर्यादा तोड़ रहे हैं बल्कि कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं।
इस मामले में उडुपी के डीसी डॉ. एमटी राजू का कहना था कि उन तक भी कुछ जानकारियां पहुंची हैं और वो पुलिस से इस मामले की जांच करने के साथ रिपोर्ट भी मांग रहे हैं। खास बात ये है कि कर्नाटक में रेव पार्टी का ये कोई पहला मामला नहीं है। लेकिन इस बार सारी हदें पार हो गईं। उडूपी में इस घटना के बाद कई संगठनो ने जिला प्रशासन और इस तरह के आयोजन के खिलाफ प्रदर्शन भी शुरू कर दिये हैं।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 11:15