पवार ने दिया मछुआरों को धोखा : राम नाइक

पवार ने दिया मछुआरों को धोखा : राम नाइक

मुंबई : भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मछुआरों की कम कीमत पर डीजल की आपूर्ति करने समेत कई मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार किए जाने का वायदा करने के बाद उन्हें ‘धोखा’ दिया।

नाइक ने कहा, ‘मछुआरों ने डीजल पर चार रुपए प्रति लीटर की छूट, चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने और समुद्र में 12 नॉटिकल मील की दूरी के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विधेयक पारित कराने की मांगें की थीं।’ 26 अप्रैल को हुई एक बैठक में पवार ने इन मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करने की बात कही थी। लेकिन सरकारात्मक कदम उठाने की बजाय पवार ने मछुआरों को धोखा दिया जो अब एक आंदोलन शुरू करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:17

comments powered by Disqus