पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चव्हाण पर साधा निशाना

पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चव्हाण पर साधा निशाना

पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चव्हाण पर साधा निशाना पुणे : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के कामकाज की शैली पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य में महत्वपूर्ण प्रशासनिक मामलों के धीमी गति से बढ़ने का आरोप लगाया।

कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का नेतृत्व कर रहे चव्हाण का नाम लिए बगैर पवार ने कहा कि कई फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं होने से मंजूरी में देरी हो रही है। इससे कई प्रशासनिक कार्यों को झटका लगा है। पवार यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महीनों से राज्य प्रशासन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लंबित पड़े हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 09:49

comments powered by Disqus